Mahakal Status | 1000+ महाकाल स्टेटस हिंदी में
पुराणो में श्री महाकाल के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन किया जाता है. हिन्दू धर्म में भगवान शिव को मृत्युलोक देवता माने गए हैं. शिव को अनादि, अनंत, अजन्मा माना गया है यानि उनका कोई आरंभ है न अंत है. न उनका जन्म हुआ है, न वह मृत्यु को प्राप्त होते हैं. इस तरह भगवान शिव अवतार न होकर साक्षात ईश्वर हैं. महाकाल के दर्शन मात्र से ही बिगड़े काम बन जाते है, जो भी महाकाल के दर्शन करता है और श्रद्धा से महाकाल बाबा के सम्मुख अपना मस्तक झुकाता है उसके सभी बिगड़े काम बन जाते है. और अंतकाल में मोक्ष को प्राप्त होता है. आज हम आपके लिए लेकर आये है महाकाल स्टेटस Mahakal Status, महादेव स्टेटस Mahadev Status और भोलेनाथ स्टेटस Bholenath Status हिंदी में.
भगवान शिव को कई नामों से पुकारा जाता है. कोई उन्हें भोलेनाथ तो कोई देवाधि देव महादेव के नाम से पुकारता है. वे महाकाल भी कहे जाते हैं और कालों के काल भी. हम सभी में भगवान श्री महाकाल का अंश है और उसीने यह सब कुछ करवाया. करने वाले श्री महाकाल और करवाने वाले भी श्री महाकाल. इसलिए धन्य-धन्य श्री महाकाल.
भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना,
कभी कभी तांडव करना भी जानते हैं.
डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे महाकाल का.
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे.
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ.