Hindi Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें आपको कर देंगी लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले
Husband-Wife Funny Jokes in Hindi: Best Collection of Pati Patni jokes, Chutkule, Funny Messages & SMS in Hindi For WhatsApp. Facebook. Instagram. Social Media Share.
अगर आप अपने शादी शुदा दोस्तों को परेशान करने के लिए फनी जोक्स धुन रहें हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं. यहाँ पर हमने पति पत्नी के सबसे धमाकेदार चुटकुलों का एक विशाल संग्रह तैयार किया है, इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप हंसने लगेंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला। 😁
पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ही खास होता है। कभी बहुत प्यार होता है तो कभी छोटी छोटी बातों को लेकर तकरार। कभी पत्नी जी मुँह फुला लेती हैं तो पति महाशय नाराज हो जाते हैं। ऐसे ही खट्टे मीठे पलों से भरे हुए कुछ जोक्स लेकर हम आपके लिए आए हैं। इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप हंसने लगेंगे। आपको बता दें इन जोक्स को पढ़कर आपका दिन जरूर बन जाएगा। चलिए फिर शुरू करते हैं मजेदार चुटकुलों का ये सफर. आशा है आपको ये Husband Wife jokes पसंद आएंगे। 😂
पत्नी :- तुम मुझे कितना प्यार करते
हो ?
पति :- जितना तुम सकती.. सोच भी नहीं
सकती..
पत्नी :- फिर भी कितना…?
पति : – इतना की दिल करता है,
तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ..
😜😜😜😂😂😂
पत्नी : कहाँ हो?
पतिः आफिस में हूँ,
क्यों क्या हुआ?
पत्नी: कुछ नही
वो पड़ोसन भाग गयी है
इसलिए पूछा
😜😜😜😂😂😂
पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी
करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो
गया।
पति :- एक ना एक दिन तो उसे उसके
कर्मों का फल मिलना ही
था।
😜😜😜😂😂😂
पति – सुबह मुझे जल्दी जगा देना !
न उहूँ तो हिला-हिला
के उठा देना ! “
पत्नी – बस मेरा यही काम
रह गया है !
रात को भी हिला-हिला के उठाऊँ
और सुबह भी हिला-हिला
के उठाऊँ ?
😜😜😜😂😂😂
पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा
मस्ती से गा रहा था..
“पंछी बनूं उड़ता फिरूँ मस्त गगन में..
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में..”
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
“घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।”
😜😜😜😂😂😂
पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…
पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…!
पत्नी – थैंक्स…!
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…!
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं
पत्नी : हॅलो ! कहाँ हो?
पति: याद है, पिछली दीपावली पर हम एक
ज्वेलरी की दुकान में गये थे… जहाँ तुम्हें एक
हार पसंद भी आ गया था।
पत्नी: हाँ! याद आया..
पति: और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी (खुशी से): हाँ! हाँ! याद है।
पति: और फिर मैंने कहा था कि ये हार
एक दिन मैं तुम्हें लेके दूँगा ।
पत्नी और ज़्यादा खुशी से हाँ हाँ हाँ.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
पति: तो बस उसी की बगल वाली
दुकान में बाल कटवा रहा हूँ… थोड़ा
लेट आऊँगा !
😜😜😜😂😂😂